बराकर। केंद्रीय सरकार के विरोध में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की ओर से रविवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से बराकर बस स्टेंड में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कंचन रॉय के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता शामिल हुऐ। इस दौरान कुल्टी के पूर्व विधायक व एडीडीए के उपाध्यक्ष उज्ज्वल चटर्जी, कुल्टी ब्लॉक तृणमूल यूवा कांग्रेस के अध्यक्ष विमान दत्तो, आईएनटीटीयूसी के ब्लॉक अध्यक्ष बाबू दत्तो, वरिष्ठ तृणमूल नेता सुबोल चक्रवर्ती, रोबिन लायक,पार्षद जोगा मंडल,पार्षद टुंपा चुधरी,कुल्टी ब्लॉक अल्पसंख्यक अध्यक्ष अमजद अंसारी, एससी एसटी सेल कुल्टी ब्लॉक अध्यक्ष दीना नाथ रोहिदास,तोनू मुखर्जी,पप्पू सिंह, सुमिता घोष, सुब्रतो भादुड़ी, सुभाशीस मुखर्जी,मनोज शर्मा,टुन्नी लोहिया,अली हुसैन मुन्ना,अब्दुल बारीक,समीर घोष,जसीम अंसारी,आज़म खान, सह बड़ी संख्या में तृणमूल के महिला एव पुरुष कार्यकर्ता शामिल थे। इस दौरान सभी मुख्य वक्ताओं ने एक शब्द में पार्टी कार्य सूची के अनुसार केंद्रीय सरकार की बांचना एक सो दिन के बकाया मांग जिसे लेकर रहेंगे।