चिरकुंडा। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत कुमारधुबी रेल स्टेशन के पुनर्निमाण वह सौंदर्यीकरण कार्यक्रम का शिलान्यास वर्चुअल उद्घाटन समारोह कार्यक्रम कुमारधुबी स्टेशन परिसर में संपन्न हुआ।मौके पर निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, नगर परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष डबलू बाउरी,उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह,डीवीसी मैथन के प्रोजेक्ट हेड अंजनी दुबे,ईसीएल मुगमा के जीएम आनंद कुमार, रेलवे के डीईएन एस के तीवारी मुख्य रूप से मौजुद थे।कार्यक्रम का शुभारंभ आस पास के विद्यालयों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारे वर्चुअल संबोधन को लोगों ने सुना।
विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री कुमारधुबी को बहुत कुछ दिया सडक पर फ्लाईओवर ब्रीज,अंतराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन आदि।कहा कि आम जनता का आशिर्वाद ही हम नेताओं की ताकत है।एसके तिवारी ने कहा कि
कुमारधुबी स्टेशन के विकास कार्य का निर्माण कार्य मार्च 30 2024तक पुरी कर लेनी है।
मौके पर बीडीओ बिनोद कर्मकार,अनिल यादव,अरबिन्द सिन्हा,डीएन पाठक,प्रो अरून कुमार,डीएन पाठक,पप्पु गुप्ता,मनोज राउत,घनश्याम ग्रोवर आदि थे।