
बराकर। झारखंड और बंगाल को जोड़ने वाली बराकर नदी (दामोदर नदी) के तट पर बराकर शहर के तमाम शिव भक्तों के द्वारा गत वर्ष की भर्ती इस वर्ष भी महाआरती का भव्य आयोजन सोमवार की देर शाम को डायमंड ग्राउंड में किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के उद्योगपति व समाजसेवी मैथन एलॉयज के निर्देशक सुबोध अग्रवाला, मैथन टीएमटी के निर्देशक विनोद अग्रवाल, कुल्टी के विधायक अजय पोद्दार, विप्र सेना झारखंड राज्य के अध्यक्ष रितेश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

महाआरती का भव्य आयोजन करने के लिए महकाल की नगरी उज्जैन से पधारे लकी डमरू टीम के बारह सदस्यों ने सर्वप्रथम झाकी के दौरान डमरू बजा रहे थे जिसे देखने और सुनने के लिए हजारों की संख्या में भक्तों ने आनंद प्राप्त किया। भारी भीड़ को देखते हुऐ प्रशासन के द्वारा शहर के कई मुख्य मार्गों पर बेरिकेटिंग कर कड़े इंतजाम किए गए थे।

जिसके बाद भक्तों ने बराकर नदी किनारे स्थित डायमंड ग्राउंड में भजनों का आनंद प्राप्त किया।भजनों के पश्चात बनारस के गंगा घाट के तर्ज पर महाआरती की गई। महाआरती को देखने के लिए ग्राउंड में और बराकर व चिरकुंडा पुल पर भारी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष लोगों की भीड़ जमा थी। इस भव्य आयोजन का आनंद प्राप्त करने के लिए चिरकुंडा,निरसा, कुल्टी, नियामतपुर,डिसरगढ ,परबेलिया से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुऐ थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शंकर शर्मा,श्री राम सिंह, किरिट भाई, अनूप सिंघानिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
