बराकर। बराकर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में शुक्रवार की देर शाम चैंबर के कार्यकारी समिति के द्वारा बराकर के नए सब ट्रैफिक ओसी शिव नंदन दुबे का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल व सुभाष जालान ने बराकर के नए सब ट्रैफिक ओसी शिव नंदन दुबे को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ट्रैफिक ओ.सी शिव नंदन दुबे को बराकर क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था से अवगत कराया। समारोह के दौरान चैंबर के बालमुकुंद अग्रवाल,सीताराम वर्णवाल, नितिन सुहासरिया, विजय जालान, विपिन गाड़ोदिया रामेश्वर भगत, मिठू माधोगदिया सहित चैंबर के कई सद्स्य उपस्थित थे।