रानीगंज। रानीगंज थाना के आमड़ासोता फाड़ी अंतर्गत बांसड़ा ग्राम के लोगों ने आज सड़क के किनारे एक सौ साल पुराने तालाब को भरने की कोशिश का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया इस बारे में ग्रामवासी मिलन बाद्यकर ने कहा कि जिस तालाब को भरने की कोशिश की जा रही है वह सौ साल से भी पुराना तालाब है उस तालाब के ऊपर इस गांव के लोगों के रोजमर्रा के कामकाज निर्भर हैं पूजा अर्चना के लिए पानी भी इसी तालाब से लिया जाता है उन्होंने कहा कि इस तालाब और आसपास के जमीन के मालिक इसे किसी को बेचते हैं या कोई काम करवाते हैं इससे उनको कोई आपत्ति नहीं है लेकिन वह तालाब को भरने नहीं देंगे इसके खिलाफ वह जोरदार आंदोलन करेंगे उन्होंने कहा कि इससे तालाब के पानी पर गांव वालों के रोजमर्रा के कामकाज निर्भर है अगर तालाब को भर दिया गया तो उनको खासी दिक्कतें पेश आएंगी पहले इस तालाब का पानी पिया भी जाता था उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत प्रधान को कई बार इस बारे में कहा गया है लेकिन उन्होंने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया आखिरकार गांव वालों को यह आंदोलन करना पड़ा उन्होंने कहा कि वह जमीन मालिक के खिलाफ नहीं है जमीन और तालाब के मालिक इसे किसी को बेच सकते हैं या जमीन पर कुछ काम भी करवा सकते हैं इसके बारे में गांव वालों को कुछ नहीं कहना लेकिन गांव वालों की एक ही मांग है यह तालाब की भराई नहीं होने देंगे।