कोलकाता, 25 जुलाई । पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर 24 परगना से सटी सीमा पर 17 किलो चांदी के आभूषण जब्त किया है। इसकी कीमत 10 लाख 38 हजार 996 रुपये है। इसे लेकर तस्कर भारत से बांग्लादेश की सीमा पार करने की फिराक में थे लेकिन पुख्ता सूचना मिलने पर बीएसएफ के जवानों ने इन्हें सीमा चौकी हकीमपुर के पास घेर लिया था। जवानों को अपनी तरफ आता देख तस्कर गहनों की पोटली फेंक कर फरार हो गए थे। मौके से 15 पैकेट बरामद किए गए जिनमें से 17 किलो 100 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। इसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग तेतुलिया को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के प्रवक्ता डीआईजी ए के आर्य ने जवानों की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए मंगलवार को कहा कि तस्करों के नापाक इरादों को अंजाम देने से रोकने के लिए तस्करी के सभी संभावित मार्गों को कड़ी निगरानी में रखा गया है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास तस्करी से संबंधित जानकारी देने के लिए शानदार टीम भी मौजूद है जो सीमावर्ती इलाके मे होने वाली संभावित आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखती है।