कोलकाता, 22 जुलाई । पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र 24 जुलाई सोमवार से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल डॉक्टर सीवी आनंद बोष ने शनिवार को ही विधानसभा सत्र की अनुमति दी है। इसके बाद सूत्रों ने बताया है कि मानसून सत्र के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस मणिपुर में महिलाओं को नग्न परेड कराए जाने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव ला सकती है। इस पर चर्चा की हो सकती है। मणिपुर की घटना को लेकर पूरा विपक्ष केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर है। खास बात यह है कि गत बुधवार को जब तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मणिपुर गया था उसके बाद ही वहां महिलाओं को नग्न हालत में परेड कराए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद से पूरे देश में इसकी निंदा हो रही है।
बहरहाल विधानसभा का सत्र शुरू होने की जानकारी देने को लेकर शनिवार को मीडिया से मुखातिब अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कहा कि इस सत्र में कई बिल लाए जाएंगे। हालांकि कौन-कौन से बिल लाए जाएंगे इस बारे में फिलहाल सहमति नहीं बनी है। उन्होंने बताया कि बीए कमेटी की बैठक के बाद ही अंतिम फैसला होगा। सूत्रों ने बताया है कि मणिपुर कांड को लेकर अगर तृणमूल कांग्रेस की ओर से निंदा प्रस्ताव लाया जाता है तो बंगाल में भी महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाये जाने की घटना को लेकर भाजपा विधायक हंगामा कर सकते हैं।
