कोलकाता, 22 जुलाई । पश्चिम बंगाल के हावड़ा मंगलाहाट में गत गुरुवार की रात आग में खाक हुए हजारों दुकानों के कारोबारियों से आईएसएफ के विधायक नौशाद सिद्दीकी ने मुलाकात की है। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कारोबारियों के पुनर्वास की व्यवस्था करने का अनुरोध किया है। शनिवार दोपहर के समय नौशाद मौके पर पहुंचे। उनके पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में कारोबारी एकत्रित हुए। उन सभी ने दावा किया कि बाजार में जानबूझकर आग लगाई गई ताकि कारोबारियों को वहां से खदेड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि अग्निकांड की यह घटना बेहद भयानक है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद मौके पर आई थीं। उन्होंने सीआईडी जांच का आदेश दिया है। अच्छी बात है, लेकिन कारोबारियों के हित में कदम उठाया जाना चाहिए। जिनका नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए व्यवस्था की जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार की रात मंगलाहाट में लगी आग में कम से कम ढाई हजार दुकानें जलकर खाक हो गई हैं।