जामुड़िया थाना क्षेत्र के केंदा फाड़ी इलाके में तपसी स्थित रेलवे साइडिंग में मालगाड़ी पलटने के कारण छह लोग घायल हो गये.सभी घायलों को रानीगंज के रॉयल केयर अस्पताल ले जाया गया है. तपसी रेलवे साइडिंग में यह घटना लगभग 3 बजे घटी.स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इस वैगन में स्पंज आयरन फैक्ट्री का कच्चा माल आया था. जब स्थानीय मजदूर इस मालगाड़ी के वेगन नंबर 43 से स्पंज आयरन खाली कर रहे थे, तभी वेगन नंबर 43 अचानक पलट गया. उस वक्त बड़ी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे. करीब छह मजदूर इसके चपेट में आ गये. मौके में मौजूद लोगों ने तुरंत छह लोगों को बचाया और रानीगंज के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, छह में से तीन लोगों को चोट गंभीर है। इस घटना में मधु बाउरी, सेंटू बाउरी, नकुल बाउरी, अमित बाउरी सहित दो अन्य मजदूर घायल हो गये।