कोलकाता, 20 जुलाई । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने करीब 36 लाख रुपये के पांच सोने के बिस्कुट बरामद किया है। बीएसएफ की ओर से गुरुवार दोपहर जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि बुधवार की रात बरामद किए गए सोने का वजन 583 ग्राम और कुल कीमत 35 लाख 80 हजार 844 रुपये है। तस्कर सोने के बिस्कुट को बांग्लादेश में एक अन्य तस्कर इसे लेकर भारत आ रहा था, तभी सीमा पर जवानों ने उसे धर दबोचा। बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि सीमा चौकी अमोदिया के पास एक तस्कर के किसान के वेश में बांग्लादेश से भारत लौटने की सूचना मिली थी। उसके मुताबिक जवानों ने नजर रखनी शुरू कर दी थी। थोड़ी देर में किसान के वेश में एक व्यक्ति साइकिल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था। चेकिंग पॉइंट पर जब उसके पूरे शरीर और साइकिल की तलाशी हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से की गई तो बीप की आवाज आने लगी। उसने साइकिल के हैंडल में सोने के बिस्कुट छुपा रखे थे। तुरंत उसे हिरासत में ले लिया गया। उसकी पहचान उ. 24 परगना जिला निवासी हसन गाजी (38) के तौर पर हुई है। उसने बताया है कि बांग्लादेश के अपने खेत में जब वह काम कर रहा था तो सैफुल नाम के एक तस्कर ने यह सोने का बिस्किट दिया और सीमा पार किसी और को सौंपने को कहा था। इसके एवज में एक हजार रुपये मिलने थे। तस्कर को सोने के बिस्कुट समेत कस्टम विभाग तेतुलिया को सौंप दिया गया है।