मिथिला चेतना सांस्कृतिक समिति के द्वारा भागवत कथा का आयोजन

 

आसनसोल : बर्नपुर भारती भवन में मिथिला चेतना सांस्कृतिक समिति की ओर सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया है। मंगलवार से भागवत कथा का प्रारंभ शोभायात्रा के साथ किया गया । इस उपलक्ष्य में सुबह बर्नपुर के शिव स्थान मंदिर से भारती भवन तक एक विशाल कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर सर पर कलश रखकर यात्रा में शामिल हुई। इस यात्रा में लगभग 300 से ज्यादा महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। मिथिला चेतना सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित इस भागवत पाठ में वृंदावन से पधारे आचार्य विवेक मिश्रा कथा पाठ करेंगे। 24 तारीख तक भागवत पाठ का आयोजन होगा। वहीं 25 तारीख को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।इस मौके पर मिथिला चेतना सांस्कृतिक समिति के उपाध्यक्ष शंभूनाथ झा, सचिव सुनील मिश्रा, कोषाध्यक्ष मोहन झा, मदन झा, देवकांत झा, प्रेम झा, सरोज झा सहित इस संगठन के तमाम सदस्यगण उपस्थित थे। इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए शंभूनाथ झा ने बताया कि मंगलवार से लेकर 24 तारीख तक मिथिला चेतना सांस्कृतिक समिति की तरफ से भागवत पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जहां वृंदावन से आए कथा वाचक आचार्य विवेक मिश्रा भागवत पाठक करेंगे। इसी मुद्दे को सामने रखते हुए कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई। सभी ने पीले वस्त्र पहन रखे थे और एक अलौकिक दृश्य सबके सामने पेश किया। उन्होंने कहा कि भागवत पाठ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उपस्थित होने की संभावना है जो कि इस पुरुषोत्तम मास में भागवत पाठ सुनकर आध्यात्मिक आनंद का लाभ उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?