कुचबिहार, 18 जुलाई । अनंत महाराज राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद मंगलवार को कोलकाता से कूचबिहार लौटे। पदातिक एक्सप्रेस से न्यू कूचबिहार स्टेशन पर उतरते ही ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन (सीजीपीए) के सदस्यों और भाजपा के प्रतिनिधियों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।
सीजीपीए के महिला सदस्यों ने हाथों में आरती की थाली और शंखनाद कर अनंत महाराज का स्वागत किए। इस दौरान अनंत महाराज ने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। वहीं, उन्होंने कहा कि ‘मुझे गर्व है कि मुझे राज्यसभा में जाने का मौका मिला है। मैं राज्य के विकास के लिए काम करूंगा। वहीं, उन्होंने विरोधियों को महाज्ञानी कहकर टिप्पणी किया।