जामुड़िया। पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति की ओर से स्थानीय बाउरी समुदाय के युवाओं के काम की मांग को लेकर आज जामुड़िया विधान सभा के बेलबाद अंतर्गत जोड़जानकी इलाके स्थित में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम से पहले एक जुलूस निकला गया जो पूरे बेलबाद जोड़जानकी इलाके का परिक्रमा किया.इस दौरान बाउरी समाज शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुमंत बाउरी ने कहा कि वे लंबे समय से स्थानीय बेरोजगार युवाओं के रोजगार और अच्छी शिक्षा के लिए अभियान चला रहे हैं. अत्यधिक गर्मी के कारण उन्होंने आंदोलन में थोड़ी ढील दी है,उन्होंने आगे कहा कि जमुड़िया रानीगंज औद्योगिक क्षेत्र में कई फैक्ट्रियां हैं, लेकिन वहां स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है और बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है. इसके परिणाम स्वरूप स्थानीय गरीब आम लोग सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में पिछड़ते जा रहे हैं। वे इस क्षेत्र के कारखानों में स्थानीय बेरोजगार युवकओं को नौकरियाँ दिलाने के लिए एक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि हाल के पंचायत चुनाव में बाउरी समुदाय के युवाओं ने विभिन्न राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ा था. वे उन सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर इस आंदोलन को आगे करना चाहते हैं।