बर्दवान। जिलाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों को राजनीतिक पाठ पढ़ाया.पश्चिम बर्दवान जिला के संगठन को दुरुस्त करने के लिए जिलाध्यक्ष ने पंचायत चुनाव में विजयी प्रत्याशियों के साथ एक बैठक कर संगठनात्मक चर्चा किया गया। इस दिन कांकसा ब्लॉक के संगठन को मजबूत करने के लिए कांकसा के सातों ग्राम पंचायत क्षेत्रों के सभी तृणमूल कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों के साथ दो संगठनात्मक बैठक की गयी। इस दौरान आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुऐ रणनीति बनाने के साथ संगठन को मजबूत पर जोड़ दिया गया। पहली बैठक गोपालपुर नंदनिक हॉल में आयोजित की गई जिसमें मालनदिघी, गोपालपुर, अमलाजोरा के तीन क्षेत्रों के तृणमूल कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों और कार्यकर्त्ता को शामिल किया गया और उसके बाद दूसरी बैठक बनकाटी, बिदविहार, त्रिलोकचंद्रपुर और कांकसा के चार अंचलो को लेकर बैठक आयोजित की गई. इस बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष सह विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने आने वाले दिनों में सभी विजयी प्रत्याशियों को अपने अपने क्षेत्र में सुचारू और पारदर्शी पंचायत सेवाएं प्रदान करने का वादा किया और चेतावनी दी कि कांकसा ब्लॉक में पार्टी के अंदर किसी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे असामाजिक लोगों का पार्टी में कोई जगह नहीं दिया जा सकता है।