जामुड़िया। आसनसोल नगर निगम के मेयर सह बाराबनी विधानसभा के विधायक विधान उपाध्याय ने मंगलवार की सुबह जामुड़िया के एक नंबर बोरो कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान उनके साथ उपमेयर वाशिमुल हक मौजूद थे. इस दिन मेयर ने औचक निरीक्षण कर कामकाज की प्रगति जानी और लंबित मामलों और शिकायतों की जानकारी ली।
मेयर विधान उपाध्याय को लगातार शिकायते मिल रही थी की जामुड़िया एक नंबर बोरो तहत कई ऐसे वार्ड हैं जहाँ अच्छे से कार्य नही हो रहा है साथ ही उनके पास यह भी शिकायत मिली थी की जामुड़िया एक नंबर बोरो कार्यालय से जुड़े कई अधिकारियों अपने मन मुताबिक कार्यालय आते और जाते हैं साथ ही अपने मर्जी से कार्य करते हैं। इस सन्दर्भ में मेयर ने अधिकारियों से कहा कि सभी आवेदनों और समस्याओं को समय पर निस्तारण किया जाए। किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न कटवाए जाएं। लंबित मामलों और शिकायतों को अधिकारियों से निर्धारित समयावधि पूरा करने के निर्देश दिए।