कोलकाता, 11 जुलाई । त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज राज्य भर की 70 हजार से अधिक पंचायत सीटों पर दो लाख उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सेंट्रल फोर्स की एक कंपनी है। राज्य सशस्त्र पुलिस भी मौजूद रहेगी। मतगणना केंद्र के अंदर सीसीटीवी कैमरे और बाहर धारा 144 लागू है। राज्य के 339 मतदान केंद्रों पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो रही है। सबसे अधिक 28 गणना केंद्र दक्षिण 24 परगना जिले में हैं।
राज्य के 10वें पंचायत चुनाव (पंचायत चुनाव 2023) के नतीजे आने पर सबसे पहले ग्राम पंचायत, फिर पंचायत समिति और अंत में जिला परिषद के वोटों की गिनती की जाएगी। प्रत्येक स्थिति में दो राउंड की गिनती की जाएगी। ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद में मतगणना के दौरान एक गणना अधिकारी और एक गणना सहायक होगा। प्रत्येक प्रत्याशी के साथ एक मतगणना एजेंट रहेगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सबसे पहले ईडी (इलेक्शन ड्यूटी) के वोटों की गिनती होगी। फिर एक-एक करके ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के वोटों की गिनती होगी।
स्ट्रांगरूम से सबसे पहले ग्राम पंचायत की मतपेटियां लाई जाएंगी। ग्राम पंचायत की मतगणना के दो राउंड होंगे। मतगणना समाप्त होने के बाद स्ट्रांगरूम से पंचायत समिति की मतपेटियां लाई जाएंगी। ऐसे ही दो राउंड की गिनती के बाद जिला परिषद पर भी यही नियम लागू होता है।
आइए एक नजर डालते हैं जिले में मतदान केंद्रों की संख्या पर –
अलीपुरद्वार के 6
बांकुड़ा में 22
बीरभूम में 19
कूचबिहार में 12
दक्षिण दिनाजपुर में 8
दार्जिलिंग में 5
हुगली में 18
हावड़ा में 14
जलपाईगुड़ी में 10
झारग्राम 8
कलिम्पोंग में 4
मालदा में 15
मुर्शिदाबाद में 26
नादिया 18
उत्तर 24 परगना में 22
पश्चिम बर्दवान में 8
पूर्व बर्दवान में 23
पश्चिमी मेदिनीपुर में 21
पूर्व मेदिनीपुर में 25
पुरुलिया 20
दक्षिण 24 परगना 28
उत्तरी दिनाजपुर में 8 मतगणना केंद्र हैं।
