कोलकाता, 6 जुलाई । पश्चिम बंगाल में शनिवार को होने वाले पंचायत चुनाव मतदान से पहले गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात दक्षिण 24 परगना के झाड़खाली इलाके में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के घर पर हमला किया गया है। आगजनी भी हुई है। इसका आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा है। शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने बताया है कि झाड़खली कोस्टल थाना अंतर्गत नजरगंज इलाके में भाजपा की उम्मीदवार लिपिका मंडल हैं। रात के समय सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस से जुड़े लोग उनके घर में घुस गए और लिपिका तथा उनके पति को बर्बर तरीके से मारा पीटा। जान से मारने की धमकी दी है। हालांकि हंगामे की आवाज सुनने के बाद जब गांव वाले एकत्रित होने लगे थे तो हमलावर फरार हो गए। सूचना मिलने के तुरंत बाद रात के समय झाड़खाली कोस्टल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया है। भाजपा उम्मीदवार ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है हालांकि अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिवार का कहना है कि वे बेहद डरे हुए हैं।