आसनसोल। राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है जिसको देखते हुए सभी राजनीतिक दलों के तरफ से पंचायत चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार थम गया। इसके साथ ही चुनाव आयोग के द्वारा अाचार संहिता लागू हो गया। अब पूरी चुनाव प्रक्रिया के कमान चुनाव आयोग के अधिकारियों के हाथ में आ चुकी है।इसी को देकते हुए आज आसनसोल के राहा लेन स्थित तृणमूल कांग्रेस जिला पार्टी कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया इस संवाददाता सम्मेलन में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, राज्य के मंत्री प्रदीप मजूमदार,प्रदेश कमेटी के सदस्य वी शिवदासन दासु,जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, आसनसोल नगर निगम के उप मेयर अभिजीत घटक,एमएमआईसी गुरदास चटर्जी पत्रकारों से रूबरू हुए इस बारे में नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन करते हुए,आज हमारे सभी उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार को विराम दे दिया है। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी द्वारा बांग्लारनवज्वार कार्यक्रम शुरू किया गया था उसका आज आधिकारिक रूप से समापन हो गया इस कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश में लोगों की जो समर्थन मिला वह ऐतिहासिक थी इसके जरिए अभिषेक बनर्जी ने लोगों को पार्टी के साथ और भी मजबूती के साथ जोड़ा और लोगों को अब यह पूरी तरह से समझ में आ चुका है कि अगर प्रदेश का विकास कोई कर सकता है तो वह बंगाल की माननीय ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस है। वही आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे पश्चिम बर्दवान जिले में ऐसे 49 तृणमूल कांग्रेस के बगियों को 6 साल के लिए तृणमूल कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया गया है। जिन्होंने पार्टी आदेशों का उल्लंघन करते हुए निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल किया था उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है और किसी भी कीमत पर किसी को भी अनुशासन भंग करने नहीं दिया जाएगा । नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं रहेगी लेकिन अगर विरोधी शांत बंगाल को अशांत करने की कोशिश करेंगे तो जनता लोकतांत्रिक तरीके से उसका जवाब देगी उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा लेने की कोई जरूरत नहीं है ममता बनर्जी के नेतृत्व में जन कल्याणकारी कार्य हुए हैं उसके जरिए ही टीएमसी चुनाव में जीत हासिल कर सकती है। वहीं चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती पर उन्होंने कहा कि इससे पहले भी कई चुनाव में केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी लेकिन उनमें भी तृणमूल कांग्रेस को ही जीत हासिल हुई थी इसलिए वह केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती को लेकर जरा भी चिंतित नहीं हैं।
