कोलकाता, 6 जुलाई ।बबीता सरकार ने नौकरी पाने की उम्मीद में दोबारा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। हाई कोर्ट के आदेश पर उन्हें स्कूल टीचर की नौकरी मिली थी फिर खारिज की गई। अनामिका रॉय नाम की एक और एसएससी उम्मीदवार को नौकरी मिल गई।
बबीता ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अभिजीत गंगोपाध्याय की पीठ के समक्ष 2016 की कक्षा XI-XII भर्ती परीक्षा की उत्तर पुस्तिका और विस्तृत मेरिट सूची जारी करने के लिए याचिका दायर की। गुरुवार को जज ने इस मसले पर स्कूल सर्विस कमीशन से राय मांगी। बबीता की वकील फिरदौस शमीम ने कोर्ट में कहा कि 2016 में 11वीं-12वीं क्लास की भर्ती प्रक्रिया में 5500 लोगों को नौकरी दी गई थी। बाद में सीबीआई ने भर्ती मामले की जांच में 907 विकृत उत्तर पुस्तिकाएं (ओएमआर शीट) बरामद कीं। उनमें से 138 प्रतीक्षा सूची में थे। पैनल को आवेदनों के विवरण, XI-XII के साथ प्रकाशित किया जाना चाहिए था। अपनी नई याचिका में बबीता ने बताया है कि उत्तर पुस्तिका से छेड़छाड़ की वजह से अनामिका को उसकी नौकरी मिली है। दोबारा जांच की जानी जाना चाहिए। शुक्रवार को मामले की सुनवाई हो सकती है।
