सालानपुर। पांडवेश्वर के पूर्व विधायक व आसनसोल के मेयर एवं बर्तमान में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने राज्य में होने वाले 8 जुलाई को पंचायत चुनाव को लेकर आज बाराबनी विधानसभा के सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत डाबर कोलियरी और मनोहरा इलाके में भाजपा उमीदवारों के समर्थन चुनाव प्रचार किया. इस दिन उन्होंने सबसे पहले डाबर कोलियरी स्थित काली मंदिर में पूजा की और उसके बाद इलाके के भाजपा उमीदवारों के समर्थन में क्षेत्र में पैदल चुनाव प्रचार शुरू किया और लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। इसके साथ साथ जीतेन्द्र तिवारी ने एक पथ सभा किया। इस दौरान उन्होंने भाषण देकर अपने अनुयायियों और मतदाताओं को प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र के लोगों को तृणमूल कांग्रेस के द्वारा धमकी दी जा रही है.उनसे कहा गया है कि अगर वे भाजपा के संपर्क में आये तो उन्हें ईसीएल आवास से बेदखल कर दिया जायेगा. हम बीजेपी की ओर से कहना चाहते हैं कि ये आवास ईसीएल के हैं और ईसीएल का प्रबंधन भारत सरकार द्वारा किया जाता है। इसलिए तृणमूल कांग्रेस से डरने की जरूरत नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि इन इलाकों में न कोई विकास हुआ है और न आगे विकास होगा। तृणमूल कांग्रेस लोगों को भर्मित कर रही है लोगों को समझ आ गया है उनका विकास भाजपा के ही कर सकती है इसलिए लोग अब बीजेपी के साथ हैं इसलिए हमें जीत का भरोसा है.साथ ही उन्होंने कहा भाजपा अन्याय को माफ या बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि भाजपा अन्याय नहीं करती है।इसके साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के द्वारा सालानपुर में किए गए रोड शो पर तंज कसाते हुए कहा की वह केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई सड़क पर रोड शो करने गए थे। वह यहां के गांवों का दौरा किया होता तब जा के वे लोगों की वास्तविक समस्या को समझते। इसके अलावा उन्होंने कि सालानपुर में अभिषेक बनर्जी के रोड शो में मलय घटक को छोड़कर सभी विधायक और जिला के बड़े बड़े नेता वहां मौजूद थे.लेकिन मलय घटक वहां नहीं रहते उनको कहीं और भेज दिया जाता है। क्योंकि उन्होंने आसनसोल के विकास को लेकर कोलकाता में आवाज उठाई, इसलिए उन्हें हटाने की कोशिश की जा रही है ताकि तृणमूल कांग्रेस नए ग्रुप बने और आसनसोल से आने वाला पैसा न रुके।
आगे उन्होंने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस में थे तब उनके साथ भी यह बर्ताव किया गया और अब मंत्री मलय घटक के साथ भी यही बर्ताव किया जा रहा है जितेंद्र तिवारी ने कहा कि वह आसनसोल वासी के रूप में कभी नहीं चाहेंगे कि मलय घटक कमजोर हो लेकिन सच्चाई यही है।
इस संदर्भ में तृणमूल कांग्रेस नेता भोला सिंह ने कहा कि सालानपुर इलाके में जितेंद्र तिवारी का कोई वजूद नहीं है, वे पूरे साल नहीं आते हैं.जैसे बरसात आते ही सभी को सांप के बिल से बाहर निकलते है उसी तरह चुनाव आते ये लोग बिल से बाहर निकल रहे।जीतेन्द्र तिवारी सालानपुर ब्लॉक में माहौल ख़राब करना चाहते हैं.लोग मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा किए गए विकास कार्यों को देखेंगे और वोट देंगे।
यह सड़क किसी की नहीं है, यह सड़क बाराबनी के विधायक ने बनायी है. और अगर विकास देखना है तो सालानपुर के सभी गांवों में जाइये. इन्हें विकास की कोई समझ नहीं है, ये सिर्फ इलाके माहौल ख़राब करना जानते हैं.इसीलिए हमारे साथ आम जनता आकर भाजपा मुक्त देश बनाने का आह्वान किया है।
