रानीगंज/ कोयलांचल के सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजी डीएम चिकित्सक कौशिक शुर, रॉयल केयर के सीईओ डॉ सुमंतो चटर्जी, एवं डॉ शुभ्रा को सुरक्षा की तरफ से डॉक्टर्स डे के उपलक्ष पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के राकेश खेतान एवं शंकर अग्रवाल ने चिकित्सकों को प्रमाण पत्र एवं सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया। शंकर अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सक को ईश्वर का दर्जा दिया जाता है उन्हें सम्मानित करके हम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। दिन रात मरीजों की सेवा करना उनका उपचार करना सबसे बड़ी मानवता सेवा है इसलिए हम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि डॉक्टर्स डे पर उन्हें सम्मानित करें उनका हौसला अफजाई करें। कार्डियोलॉजी चिकित्सक कौशिक सुर ने कहा कि सुरक्षा की तरफ से हम चिकित्सकों को सम्मानित किया जाना खुशी की बात है हमारा हौसला भी बढ़ा है। अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते करते कब दिन व्यतीत हो जाता है पता नहीं चलता आज हम लोगों का सम्मान करके हम लोगों को उत्साहित किया गया है इसके लिए तहे दिल से संस्था के पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं। प्रतिष्ठित रायल केयर अस्पताल के सीईओ डॉ सुमनतो चटर्जी ने कहा कि हमें सम्मानित करके आज हमारा हौसला बढ़ाया गया है हमें बहुत खुशी मिली है बहुत दिनों पश्चात किसी ने हमारी पीठ थपथपाई है हमें सम्मानित किया है। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा भी उपस्थित थे।
