रानीगंज। रानीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय शर्मा को सुरक्षा की तरफ से उत्तरी पहनाकर सम्मानित किया गया। अजय शर्मा जांबाज ऑफिसर है एवं 24 घंटे अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हैं उनके नेतृत्व में रेल यात्रियों को कोई परेशानी मत हो इसका ध्यान रखते हैं कई सामाजिक संस्थानों के प्रतिनिधियों ने उनके कार्यों की सराहना व्यक्त की है। स्टेशन के कंपाउंड में टोटो चालकों का जमावड़ा रहता था जिस पर अंकुश लगाया गया है अब आरपीएफ की सक्रियता के कारण टोटो चालको में अनुशासन है। रेल पटरी से पार करने वाले रेल यात्रियों पर भी अंकुश लगा है एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा काफी बेहतर ढंग से आरपीएफ अधिकारी निभा रहे हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि रेल यात्रियों एवं आम लोगों की सुरक्षा करना हमारा नैतिक दायित्व है उसी का पालन हम लोग कर रहे हैं रेल यात्रियों को किसी तरह की असुविधा मत हो इसके लिए हमारे आरपीएफ के सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी का निर्वाह अच्छे ढंग से कर रहे हैं। पत्रकार अनूप जोशी ने कहा कि आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में काफी अच्छा कार्य हो रहा है इस मौके पर संस्था की तरफ से उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। सुरक्षा के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि जो अधिकारी अपने ड्यूटी का निर्वाह बेहतर ढंग से करते हैं संस्था की तरफ से उनका सम्मान हम लोग करते हैं आरपीएफ के इस जांबाज ऑफिसर का भी आज हम लोग सम्मान कर के खुद सम्मानित महसूस हो रहे हैं।
