आसनसोल (संवाददाता):-आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के सालानपुर थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कारवाई करते हुऐ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 19 से 12 ट्रक को अवैध कोयले के साथ पकड़ा, 7 ट्रक चालक को मौके से गिरफ्तार किया गया, वही ट्रक 4 चालक भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है की पुलिस ने अभियान चला कर झारखंड से बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों में जा रही कोयला लदा ट्रक के कागजात जाँच में पाया कि सभी के कागजात जाली है जिसके बाद सभी कोयला लदे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर सालानपुर थाना परिसर ले लाई, साथ ही कानूनी कार्यवाही की प्रक्रिया शुरु कर, जाँच में जुट गई। बताया जा रहा है सभी ट्रक झारखंड के गोबिंदपुर सहित अन्य क्षेत्रों से लोड किया गया है जिसे बंगाल के दुर्गापुर स्टील प्लांट सहित अन्य क्षेत्र में खपत करने के लिये भेजा जा रहा है।
वही बता दे कि बीते मंगलवार भी चौरंगी पुलिस ने 14 ट्रक को अवैध कोयले के साथ पकड़ा था। जिसके बाद यह कयाश लगाया जा रहा था कि अवैध कोयला कारोबार पर अंकुश लगेगा। परन्तु इसके विपरीत परिणाम हुआ।
वही गुप्त सूत्रों की माने तो आज धराये ट्रक में एक ट्रक झारखंड में अवैध कोयला सिंडिकेट को चला रहे एक कथित व्यक्ति का बताया जा रहा है।