कैट ने 27 जनवरी को ई-कॉमर्स मुद्दों को लेकर ई कॉमर्स कंपनियों से की सीधा संवाद का पेशकश : सुभाष अग्रवाला

 

आसनसोल:- कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) पश्चिम बंगाल के चेयरमैन सुभाष अग्रवाला ने गुरुवार कोलकाता सारांश को बताया कि ऐसे समय में जब भारत का मौजूदा ई-कॉमर्स व्यवसाय पूरी तरह से दूषित हो रहा है, जिसका घरेलू व्यापार पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है को लेकर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए), ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (एआईसीपीडीएफ), ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (एआईएमआरए), ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन (एआईजेजीएफ), कंप्यूटर मीडिया डीलर्स एसोसिएशन (सीएमडीए) के साथ मिल कर लगातार ई-कॉमर्स के मुद्दों पर व्यापारियों की आवाज उठाई है, और अब इसी कड़ी में ई-कॉमर्स व्यापार के ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टेकहोल्डर्स के साथ एक सीधा संवाद कार्यक्रम आगामी 27 जनवरी को आयोजित किया है जिसमें ई-कॉमर्स नीति जो वाणिज्य मंत्रालय के डीपीआईआईटी विभाग द्वारा तैयार की जा रही है पर व्यापक चर्चा के बाद सरकार को सिफारिशें भेजने पर चर्चा होगी।
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी सी भरतिया और राष्ट्रीय महामंत्री श्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि कैट ने आज उक्त सीधा संवाद का आमंत्रण अमेज़न, फ्लिपकार्ट, रिलायंस, टाटा, जोमाटो, स्विगि, बिग बास्केट, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लेंस कार्ट, ग्रॉफर्स , जूम, मेक माई ट्रिप, ईज माई ट्रिप, बिग बास्केट,पेपरफ्राई, ईबे, गोइबिबो, स्नैपडील, बुक माई शो, मिंत्रा, पेटीएम, मास्टरकार्ड, वीजा, अमेरिकन एक्सप्रेस, रुपे, नायका, शॉपक्लूज, क्लियरट्रिप, नौकरी डॉट कॉम, उड़ान, हेल्थकार्ट, 1 एमजी, ओला, उबर, कारवाले, फर्स्टक्राई, आईआरसीटीसी , हंगामा डॉट कॉम, गाना डॉट कॉम, ओयो, अर्बन लैडर, अर्बनक्लैप, बायजस, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, हॉटस्टार, वूत, ए एल टी बालाजी, जिओ सिनेमा, सोनिलिव, और कुछ अन्य जो डिजिटल मोड के माध्यम से अपनी व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं उनको भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?