चितरंजन(संवाददाता):बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय के पहल पर बुधवार देन्दुआ क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस द्वारा लेफ्ट बैंक तृणमूल कार्यालय में देन्दुआ पंचायत के जमीरकुड़ी, होदला, नोतुनपारा के 250 गरीब लोगों को कंबल दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित बाराबनी के युवा तृणमूल नेता मुकुल उपाध्याय, पार्टी प्रखंड महासचिव भोला सिंह, देंदुआ ग्राम पंचायत प्रधान शिमुला मरांडी, उपप्रधान रंजन दत्ता, देंदुआ क्षेत्रीय तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मनोज तिवारी एंव अन्य गणमान्य व्यक्तियों के हाथों कंबल का बितरण किया गया।
इस संबंध में मनोज तिवारी ने कहा कि विधायक विधान उपाध्याय और युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देशन में विभिन्न गांवों में लगभग 250 गरीब एंव असहाय लोगों को कंबल दिए गया है। तृणमूल नेता मोबिन खान, रामचंद्र साव, युवा नेता विजय सिंह, नरेंद्र खोसला, शंकर घोष, चंदन रजक, विष्णु बहादुर, बबाई घोषाल अन्य मौजूद रहे।