
रानीगंज।लायंस क्लब ऑफ रानीगंज का 63 वा स्थापना दिवस समारोह का आयोजन क्लब के सभागार में किया गया । इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिलीप सिंह एवं उनके कार्यकारिणी के सदस्य को पूर्व जिला पाल प्रदीप चटर्जी ने शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि रानीगंज लायंस क्लब का एक ऐतिहासिक महत्व है मात्र इस जिला में ही नहीं पूरे रीजन में रानीगंज सबसे बड़ी संस्था है और सेवा के मुल्क ही अपना स्थान बनाई है। इस अवसर पर पूर्व जिला पाल डॉक्टर पीआर घोष, डॉ अब्दुल कयूम, अरुण तोदी प्रमुख उपस्थित थे। इस अवसर पर बांकुरा बर्दवान उखरा पांडेश्वर आसनसोल से भी सदस्यगण उपस्थित हुए एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष को सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष डॉ नाबारुण गुहा ठाकुर , उपाध्यक्ष, एसके मोईमुद्दीन, जिला पाल एसके बसु उपस्थित थे। सचिव सजन तिबेरीवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का अध्यक्षता संदीप केडिया ने की, कार्यक्रम का संचालन संयोजक सुशील गनेड़ीवाला ने किया।
