आसनसोल(संवाददाता) :-आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत कुल्टी थाना के चौरंगी फाड़ी पुलिस को अवैध कोयला के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि चौरांगी फाड़ी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंगाल-झारखण्ड सिमा के बंगाल सिमा डीबुडीह चेक पोस्ट के चेक नाका पर अभियान चला कर 14 ट्रक को अवैध लदा कोयले के साथ जब्त किया है।
वही सूत्रों की माने तो कोयला माफियाओं द्वारा पुलिस को चकमा दे कर यहाँ कोयले का अवैध कारोबार लम्बे समय से चलाया जा रहा था। बताया जा रहा है झारखंड के निरसा, धनबाद, बोकारो, राजगंज के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध कोयला डिपो से ट्रक के द्वारा जाली कागजात की मदद से बंगाल में कोयले की खपत की जा रही थी। बंगाल में पैड बंद होने के बाद से कोयला माफियाओं के द्वारा झारखण्ड से अवैध कोयले का कारोबारों चलाया जा रहा था।