जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आज बाईपरटाईट सेफ़्टी कमिटी की ओर से निरीक्षण किया गया। इसके तहत प्रबंधन और कॉर्पोरेट सेफ़्टी बोर्ड मेंबर्स द्विपक्षीय रूप से कुनुस्तोड़िया क्षेत्र की सभी कोलियरीयों में गये और वहाँ के सेफ़्टी संबंधी क्रियाकलापों, उपकरणों, उनके उपयोग तथा रखरखाव का जायज़ा लिया।निरीक्षण के पश्चात निरीक्षण समिति के सदस्यों ने खान सुरक्षा की दिशा में किये जा रहे कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के प्रयासों की सरहाना की और इसमें उत्तरोत्तर सुधार हेतु कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये जिनके शत प्रतिशत अनुपालन का आश्वासन क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने दिया। निरीक्षण के पश्चात सभी ने क्षेत्र की महत्वाकांक्षी परियोजना नारायणकुड़ी हाईवाल खनन परियोजना का भी परिदर्शन किया।
