काशी की तर्ज पर चमकेंगे विंध्य क्षेत्र के गंगा घाट, बढ़ेंगे रोजगार

विंध्य काॅरिडोर के साथ जुड़ा नया अध्याय, बदलेगी सूरत, बढ़ेगी रौनक

 सौंदर्यीकरण के साथ बढ़ेंगी सुविधाएं, महिलाओं के लिए होगा खास इंतजाम

 गंगा घाटों पर सीसीटीवी कैमरे से अराजकतत्वों पर रखी जाएगी नजर

मीरजापुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य काॅरिडोर से एक और अध्याय जुड़ गया। काशी की तर्ज पर विंध्य काॅरिडोर के साथ अब विंध्य क्षेत्र के गंगा घाट भी चमकेंगे यानी गंगा घाटों की सूरत बदलेगी ही, सुविधाएं भी बढ़ेंगी। गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण होने से अब लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे गंगा घाटों की रौनक बढ़ने के साथ रोजगार भी बढ़ेंगे। गंगा घाट हाईमास्क लाइट से जगमगाते नजर आएंगे ही, सीसीटीवी कैमरे से सभी गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

गंगा घाटों के सौंदर्यीकरण को लेकर मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. की अध्यक्षता में सोमवार को पथरहिया स्थित आयुक्त कार्यालय सभागार में मीरजापुर विंध्याचल विकास प्राधिकरण की बैठक हुई। बैठक में पक्का घाट, नारघाट व बरियाघाट सहित अन्य घाटों के मरम्मत व सौंदर्यीकरण को लेकर विस्तृत हुई।

जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि नगर के पक्का घाट, बरियाघाट व नारघाट प्राचीन एवं महत्वपूर्ण घाट हैं, जो गंगा किनारे व शहर के मध्य स्थित हैं। इन घाटों पर वर्ष भर महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन होते रहते हैं। इस कारण नागरिकों की काफी भीड़ इकठ्ठा होती है। घाटों की सीढ़ियों के क्षतिग्रस्त होने व अंधेरा होने के कारण असामान्य घटनाएं यथा गंगा नदी में व्यक्तियों के डूबने की घटना, घाटों पर अंधकार होने से विभिन्न प्रकार के असामाजिक तत्व के इकठ्ठा होने के साथ नागरिकों व महिलाओं को कई बार अप्रत्याशित घटनाओं एवं दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जनसुविधा के दृष्टिगत घाटों पर सीढ़ियों, मंदिरों व प्राचीन भवनों के मरम्मत, नक्काशीदार झरोखों, बरामदा व पत्थरों की सफाई, रंगाई-पुताई तथा प्रकाश व्यवस्था के लिए हाईमास्क, स्नानार्थियों के समुचित सुविधा के लिए रेलिंग, महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए कक्ष तथा शौचालय बनाना आवश्यक है।

जिलाधिकारी ने बताया कि पक्का घाट, नारघाट व बरियाघाट पर प्राचीन भवनों एवं स्तम्भों के सफाई, पालिस, रंगाई-पुताई व उसके रख-रखाव का कार्य प्रस्तावित है। रेलिंग भी लगाया जाना प्रस्तावित है। गंगा घाटों पर हाईमास्क, फसाड लाइट व सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे।

कार्य कराने से पूर्व व बीच-बीच में होगी फोटोग्राफी

जिलाधिकारी ने बताया कि बरौंधा कचार स्थित रामचंद्र शुक्ल पार्क का सौंदर्यीकरण एवं गेट का निर्माण भी कराया जाना प्रस्तावित है। उपरोक्त कार्यों के लिए सर्वसम्मति से सभी ने सहमति जताई। मंडलायुक्त ने कहा कि उपरोक्त कार्य कराने के पूर्व व कार्य के बीच-बीच में फोटोग्राफी कराई जाए। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी ओमप्रकाश उपाध्याय आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *