चिरेका में 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का पालन,चिरेका रेल कर्मचारियों और अधिकारियों ने किया योगाभ्यास

चित्तरंजन : योग से रहें निरोग के उद्देश्य के साथ योग की उपयोगिता को जन जन तक पहुंचाने हेतु ‘हर आँगन योग और वासुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ थीम पर चित्तरंजन रेल इंजन कारख़ाना (चिरेका) में आज दिनांक 21.06.2023 को 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 का पालन किया गया। इस मौके पर रेलनगरी के अलग अलग निर्धारित स्थलों पर योग शिविर आयोजित किये गए। जिसमें कॉमन योगा प्रोटोकॉल (CYP) का पालन करते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेकर योगाभ्यास किया।

रेलवे बोर्ड के निर्देश पर प्रातः कार्मिक विभाग द्वारा चित्तरंजन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में,श्री देबी प्रसाद दाश, महाप्रबंधक/चिरेका एवं डॉ अवांजलि शतपथी, अध्यक्षा, चिरेका महिला कल्याण संगठन की गरिमामयी उपस्थिति में प्रमुख विभागीय अधिकारिगणों और अधिकारियों ने योगाभ्यास किया। इसके अलावा रेल क्षेत्र के वर्क्स ऑफिस,स्टील फाउंड्री, चिकित्सा भवन, कारखाना लोको और चिरेका की सहायक इकाई डानकुनी में दो जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया. जहाँ बड़ी संख्या में चिरेकाकर्मियों ने हिस्सा लेकर योग दिवस के उद्देश्य को सफल बनाया. योग विशेषज्ञ द्वारा शिविर में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को योग का अभ्यास कराया गया. साथ ही आरपीएफ चिरेका विंग के द्वारा भी आर्चरी अकादमी में योग शिविर आयोजित किये गए.

इस मौके पर सभी विभागों के प्रधान अध्यक्ष और चिरेका महिला कल्याण संगठन की सदस्या, अधिकारी व कर्मचारी परिवार के सदस्यों के साथ शामिल हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *