रानीगंज। पानी की किल्लत से परेशान होकर गुरुवार को रानीगंज के बल्लभपुर के पाल पाड़ा इलाके में लोगों ने रोड जाम कर दिया इनकी मांग है इनको इस प्रचंड गर्मी में पानी चाहिए उनका कहना है कि 3 सालों से यहां पर पानी की भारी परेशानी है लेकिन बीते करीब 1 सालों से यह परेशानी काफी बढ़ रही है और उनको पानी की एक बूंद नसीब नहीं हो रही है जिस वजह से उनको भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इनका कहना है कि प्रशासन से लेकर स्थानीय पंचायत स्तर तक सबको उन्होंने अपनी परेशानियों के बारे में बताया है लेकिन अभी तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है उनका साफ कहना है कि जब तक इनकी पानी की समस्या दूर नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा वही इस बारे में जानकारी पाकर बल्लभपुर फांड़ि के पुलिस और स्थानीय पंचायत के उप प्रधान सिधानमंडल मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने के लिए टैंकरों की व्यवस्था की गई है और कल से ही यहां पर पानी की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध रहेगी उन्होंने कहा कि इस प्रचंड गर्मी में नदी में भी पानी का स्तर कम हो गया है हालांकि इसके लिए इंजीनियर को बुलाया गया है और वह बहुत जल्द तकनीकी खराबी को दूर कर देंगे उन्होंने कहा कि जहां भी पानी की कमी है टैंकर के जरिए पानी की आपूर्ति की जा रही है और इस प्रचंड गर्मी में भी पाइप लाइन का काम चल रहा है और उनको आशा है कि बहुत जल्द यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा और लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा