रानीगंज। एकादशी के शुभ अवसर पर रानीगंज सेवा समिति कि ओर से रानीगंज बड़ाबाजार स्थित आनंद भवन परिसर में बुधवार की रात श्याम बाबा का कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बाबा का दरबार भव्य रूप सजाया गया था।
दरबार में बड़ी संख्या में रानीगंज क्षेत्र के श्याम प्रेमीयों ने आकर हाजिरी लगाई। इस दौरान श्याम भक्तों ने जमकर झूमे नाचे तथा बाबा का जयकारा लगाया। अंत में श्याम बाबा का भोग लगाया गया एवं सभी श्याम प्रेमीयों में प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान समिति के सदस्य चैतन्य केजरीवाल ने बताया कि आज पावन एकादशी के शुभ अवसर पर सुबह गौ सेवा की गई एवं गौ माता को व्यंजन परोसे गए। इसके पश्चात हमलोगों ने उस श्याम बाबा के दरबार को भव्य रूप से सजाया एवं भोग लगाकर प्रसाद वितरित किए। कार्यक्रम में स्थानीय कीर्तन मंडली ने श्याम बाबा के भजन प्रस्तुत किए। इस तरह का कार्यक्रम प्रत्येक एकादशी को आयोजित होता है।
मौके राजीव झुनझुनवाला, रजनीश शर्मा, संजय शर्मा उर्फ़ रिंकू, राजेश सिंघानिया,चेतन केजरीवाल, विकाश केजरीवाल, प्रशांत सरायन, अमित खेतान सहित समस्त समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।