कोलकाता हवाई अड्डे पर लगी आग, सहम गए थे यात्री

 

कोलकाता, 15 जून । कोलकाता हवाई अड्डे पर बुधवार रात बड़ी आग लग गई थी। हवाई अड्डा प्रबंधन सूत्रों ने बताया है कि रात 9:15 बजे के करीब विमान बंदर के टेक इन इलाके के “डी-पोर्टल” में आग लग गई थी। किस वजह से आग लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां और हवाई अड्डे के अग्निशमन की पांच गाड़ियां तुरंत मौके पर लाई गईं। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू पाया गया। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने की जानकारी हवाई अड्डा प्रबंधन की ओर से ट्विटर पर दी गई और यह भी दावा किया गया कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है। विमान परिवहन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट कर आग लगने से सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी दी।

बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर गौरव शर्मा भी मौके पर पहुंच गए थे।
सूत्रों ने बताया है कि आग किस वजह से लगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है लेकिन प्रारंभिक तौर पर शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने का अंदेशा है। इसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है जिसमें हवाई अड्डा अग्निशमन सुरक्षा टीम के साथ पुलिस की टीम में शामिल हो रही है।
गुरुवार सुबह हवाई अड्डा प्रबंधन के शीर्ष अधिकारियों ने इसे लेकर निर्देश दिया है।

उल्लेखनीय है कि रात 11:00 बजे के करीब मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर पर लिखा कि कोलकाता हवाई अड्डे पर एक छोटी आग लगी है। हालात फिलहाल सामान्य हो गए हैं। सभी यात्री और कर्मचारियों को सुरक्षित ठिकानों पहुंचाया गया है। किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। टेक-इन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है और आग लगने के कारणों के बारे में जल्द ही साफ हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *