रानीगंज।लायंस क्लब की महिला विंग गरिमा के तत्वधान में रघुनाथ चौक सालतोड़ा बस्ती क्षेत्र में महिलाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए सिलाई मशीन प्रशिक्षण केंद्र खोला गया एवं उनके बच्चों को कॉपी,कलम एवं फुड पैकेट वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिक्षक वासुदेव गोस्वामी ने कहा कि लायंस गरिमा की सभी सदस्य बढ़ चढ़कर सामाजिक कामों में योगदान दे रही है बस्ती इलाकों की महिलाओं एवं बच्चों की मदद करना एवं उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना जैसा अभूतपूर्व कार्य करना प्रशंसनीय विषय है उन्हें देखते हुए और भी महिलाओं को इस दिशा में आगे आने की जरूरत है तभी हमारे समाज के पिछड़ा वर्ग की आंखों मैं दुख का आंसू कुछ कम हो सकेगा लायंस गरिमा की सदस्य मधु साव एवं स्नेहा साव ने बतलाया की घर का काम काज करने के पश्चात सामाजिक कामों में समय देना हमें काफी अच्छा लगता है।
