रानीगंज। लगातार पेट्रोल डीजल एवं रसोई गैस के बढ़ रही मूल्य वृद्धि को लेकर रानीगंज ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और 88 नंबर वार्ड के पार्षद नेहा शाव के नेतृत्व में एक धिक्कार रैली pनिकाली गई। यह रैली रानीगंज के तारबांग्ला पेट्रोल पंप से निकलकर एनएसबी रोड होते हुए नेताजी स्टैचू के सामने जाकर समापन हुई। इस जुलुस में बड़ी संख्या में रानीगंज महिला कांग्रेस की महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस संदर्भ में नेहा साव ने बताया कि आज की रैली 100 दिनों के काम का भुगतान नहीं होने पर एवं पेट्रोल डीजल और खास करके रसोई गैस सहित अन्य चीजों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ निकाली गई है उनका कहना था कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज आम जनता महंगाई के बोझ तले दबी हुई है लेकिन केंद्र सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है वह सिर्फ चंद पूंजीपतियों स्वार्थ को ही देख रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता के खिलाफ काम कर रही है वह सिर्फ बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हित में कार्य कर रही है देश की सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंप रही है।
तृणमूल सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई एवं ईडी का भय दिखाकर बाधा दे रही हैबाधा दे रही है। जनता यह सब समझ रही है आने वाले चुनाव में इसका जवाब भाजपा को मिलेगा। केंद्र सरकार के खिलाफ आज जुलूस निकाला गई आने वाले समय में आंदोलन और तीव्र किया जाएगा।