आसनसोल। चोर-बदमाशों से जनता की हिफाजत करने का दावा करने वाली पुलिस के ही मोबाइल फोन पर चोर ने किया हाथ साफ,हादसा आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आसनसोल रेलवे स्टेशन से सटे इलाके मे रविवार को हुई।जहां पुलिस की वाहन से चोर ने उड़ाया पुलिस का ही मोबाइल फोन,इस चोरी की घटना से पुलिस विभाग की पोल खोल दी। दिन पर दिन बढ़ते अपराध की घटनाओ से अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं रह गई। बेखौफ चोर पुलिस के माल पर भी हाथ साफ करने से नहीं चूके। आखिर अगर पुलिस का ही मोबाइल चोरी होने लगा तो आम जनता का क्या होगा , पुलिस अपनी सुरक्षा अपने ही नहीं कर पा रही तो आम जनता की जान माल की रक्षा कैसे करेगी। घटना आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आसनसोल रेलवे स्टेशन के पास बस स्टैंड की है यहां दक्षिण थाना की पुलिस की गाड़ी खड़ी थी गाड़ी मे मौजूद पुलिस अपना मोबाइल गाड़ी मे ही छोड़ किसी काम से गाड़ी से उतर कर कहीं गई उसी दौरान पुलिस की गाड़ी से मोबाइल को एक चोर ने चोरी कर लिया और इसको वहां उपस्थित स्थानीय लोगों ने देख लिया और रंगे हाथ उस चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया ,घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि हमने देखा पुलिस की गाड़ी से इस चोर को मोबाइल निकालते हुए वही मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक ने कहा हमने चोरी नहीं की यह मोबाइल मुझे कोई और लड़का देकर चला गया है और वह आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म में इस वक्त खड़ा है। फिलहाल उस आरोपी चोर को पुलिस आसनसोल थाने में ले गई है और जांच पड़ताल कर रही है आपको बता दें कि इस तरह के गिरोह आसनसोल सहित पुरे शिल्पांचल के कई जगहों पर इस तरह के गेंग सक्रिय हैं। बढ़ती अपराधी घटनाओ के बाद पुलिस की नींद नहीं खुल रही है खासकर के आसनसोल रेल स्टेशन के इर्द-गिर्द मोबाइल चोर एवं पॉकेटमारो की बल्ले बल्ले हर समय चलती है यहां तक कि आम जनता तो छोड़ ही दीजिए पुलिस वाले को भी बेखौफ चोर नहीं छोड़ रहे।