कोलकाता, 8 जून । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा से पूछताछ करेगी। उन्हें नोटिस देकर आज कोलकाता के सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। हालांकि वह पूछताछ का हिस्सा बनेंगी या नहीं इस बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं है लेकिन सूत्रों ने बताया है कि सुप्रीम कोर्ट ने रूजीरा को पूछताछ में सहयोग करने का निर्देश दिया है। इसलिए वह जा सकती हैं। दरअसल गत सोमवार को वह अपने बच्चों के साथ दुबई जा रही थीं लेकिन ईडी के लुकआउट नोटिस की वजह से इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया था। इसके खिलाफ उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाने की तैयारी की गई है। दावा है कि उच्चतम न्यायालय ने उन्हें विदेश जाने की छूट दी है। उसके पहले केवल केंद्रीय एजेंसी को जानकारी देने को कहा है। रूजीरा की ओर से विदेश जाने की जानकारी दे दी गई थी बावजूद इसके उन्हें गैरकानूनी तरीके से रोका गया। उसी दिन एयरपोर्ट पर ईडी ने उन्हें नोटिस भी दिया था।