रानीगंज/रूलर मेडिकल प्रैक्टिस आरएमपीए एसोसिएशन रानीगंज शाखा की तरफ से रविवार को एनएसबी रोड मार्ग पर ओ आर एस का कैंप लगाया गया। जिसमें हजारों राहगीरों को ओ आर एस का शरबत पिलाया गया। शाखा के अध्यक्ष डॉ विकास रावत ने कहा कि ग्रामीण अंचल आरएमपीए के चिकित्सकों ने मिलकर तेज गर्मी देखते हुए राहगीरों को थोड़ा राहत देने के लिए कैंप लगाया है इस कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में आसनसोल नगर निगम के मेयर इन काउंसिल स्वास्थ्य विभाग के दीवेनदु भगत , रानीगंज ब्लॉक टीएमसी के अध्यक्ष एवं पार्षद रुपेश यादव, रानीगंज बोरो चेयरमैन मोहम्मद शहजादा, रानीगंज प्रायमरी हेल्थ सेंटर के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर इरशाद अहमद की उपस्थिति में हजारों राहगीरों को ओआरएस प्रदान किया गया। अतिथियों ने आरएमपीए संगठन के सदस्यों के द्वारा सामाजिक एवं सेवा कार्य की सराहना व्यक्त की। विकास रावत ने बताया कि निरंतर हम लोग लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन करते हैं एवं हजारों लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ देते हैं।