मुर्शिदाबाद, 17 मई । मुर्शिदाबाद के सालार थाना क्षेत्र के शालुग्राम इलाके में आगामी पंचायत चुनाव से पहले इलाके में वर्चस्व स्थापित करने की जद्दोजहद के चलते राजनीतिक हिंसा की घटना हुई है । शालुग्राम पंचायत क्षेत्र के तृणमूल क्षेत्रीय अध्यक्ष मोरसेलिम शेख (56) पर मंगलवार रात तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में बैठक कर घर लौटते समय हमला कर बुरी तरह पीटा गया। हमले में गंभीर रूप से घायल तृणमूल नेता को कांदी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि बुधवार दोपहर तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मोरसेलिम के परिवार ने स्थानीय तृणमूल कांग्रेस ग्राम पंचायत सदस्य सहित छह लोगों पर घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है। घटना से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार शाम मोरसेलिम ने शालूग्राम स्थित पार्टी कार्यालय में इलाके के कुछ तृणमूल नेताओं के साथ बैठक की. रात जब वह घर लौट रहे उसी समय पंचायत सदस्य रेहान शेख के नेतृत्व में कुछ बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। बाद में ग्रामीणों ने लहूलुहान अवस्था में मोरसेलिम को छुड़ाया और इलाज के लिए कांदी अनुमंडलीय अस्पताल ले गए ।