महाप्रबंधक ने किया खनन संवर्ग के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत
जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में खनन संवर्ग में आगत नये अधिकारियों का क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि बीसीसीएल से स्थानांतरित होकर सर्वश्री अशोक कुमार यादव, दिलीप कुमार, विश्व मोहन कुमार, अनूप चौधरी, संजय कुमार सोलंकी व अभिलेख प्रसाद नामक छह अधिकारियों ने कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण किया। ग़ौरतलब है कि उक्त छह कर्मी अधिकारी संवर्ग में पदोन्नत होकर वरिष्ठ अधिकारी (खनन) के रूप में कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में आज कार्यभार ग्रहण किये। सभी का स्वागत करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री सिन्हा ने कहा कि क्षेत्रीय परिवार में नवागत अधिकारियों का स्वागत है और आपके आगमन से क्षेत्र का अधिकारी वर्ग और समृद्ध हुआ है। वहीं, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक श्री राजेश त्रिवेदी ने भी नवागत अधिकारियों को शुभाकांक्षा दी। इस मौक़े पर प्रबंधक (कार्मिकव प्रशासन) श्रीमती पूजा एक्का और उप प्रबंधक (खनन) श्री सारांश अतुलकर भी उपस्थित रहे।