रानीगंज। गुरुवार की सुबह साहेबगंज हरिबोल कमेटी व एगरा ग्राम पंचायत की यूथ सोसाइटी के प्रयास से साहेबगंज बायपास चौराहे पर मीठे चने और ठंडा पानी पिलाने की व्यवस्था की गई ताकि रास्ते में इस भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल सके । समिति के सदस्यों ने ढाई हजार लोगों को पानी पिलाया और वे आने वाले दिनों में इसे और बड़े पैमाने पर करने का प्रयास कर रहे हैं । इस बारे में साहिबगंज के स्थानीय समाजसेवी विभास गांगुली ने कहा कि आज सवेरे अचानक उन लोगों ने फैसला किया कि इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए इस तरह का एक आयोजन करना चाहिए इसलिए आज उन्होंने लोगों को ठंडा पेय चना और नकुलदाना दीया उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसको और बड़े पैमाने पर किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को गर्मी के मौसम में राहत दी जा सके उन्होंने बताया कि इस अभियान से लोगों में भारी खुशी देखी गई उन्होंने मुक्त कंठ से आशीर्वाद दिया।