चिरकुंडा।झारखंड सरकार के निर्देश पर बालू का सीमांकन करने गुरुवार को खनन विभाग के पदाधिकारी एग्यारकुंड अंचल कार्यालय पहुंचे। जहां से सभी बालू घाटो के नियम सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उसके बाद बालू घाट का सीमांकन करने डूमर कुंडा दक्षिण पंचायत के मुखिया संगीता पासवान के साथ 4 नंबर बालू बंकर बालू घाट का करने कर उन्हें जानकारी दी गई। इस दौरान मुखिया संगीता पासवान ने कहा कि grade-1 के तहत हम सबो को डूमर कुंडा चार नंबर बालू घाट का संचालन का अधिकार दिया गया है। उसी के तहत आज खनन विभाग के पदाधिकारी ने उक्त घाट का सीमांकन किया है। डूमर कुंडा बालू घाट से सुंदर नगर तक बालू उठाव करने को कहा गया है। वही दो दिनों के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी कर बालों उठाओ का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।वहीं खनन विभाग के जीनो लॉजिस्ट मानस पाल ने बताया कि विभाग के निर्देश पर एग्यारकुंड में पडने वाले 4 बालू घाट का सीमांकन करने आए हैं। जिसमें अभी डूमर कुंडा 4 नंबर बालू घाट के सीमांकन कर मुखिया को बता दिया गया है। मौके पर बीपीआरओ गोपाल चंद्र गोराई, अजय पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे।