रानीगंज। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स लंबे समय से अपने व्यवसायिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करता रहा है इसी क्रम में उन्होंने एक और पहल की आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे उनकी मौजूदगी में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के और से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र के 500 सिविक वॉलिंटियर और सड़कों पर उतर कर ट्रैफिक की निगरानी करने वाले कर्मचारियों के लिए सफेद रंग के सूती के टावल दिए गए इस बारे में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतिया ने बताया कि रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स हमेशा से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता रहा है इसी क्रम में आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत 500 सिविक वॉलिंटियर और ट्रैफिक विभाग के कर्मचारियों को राहत पहुंचाने के लिए सफेद रंग के सूती के टावल बांटे गए उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी इस प्रचंड गर्मी में धूप और गर्म हवाओं को बर्दाश्त कर अपनी ड्यूटी निभाते हैं इनको राहत पहुंचाने के लिए रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से यह पहल की गई है वही एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल ने कहा ट्रैफिक पुलिस और सिविक वॉलिंटियर्स को भी गर्मी का एहसास होता है यह बड़ी खुशी की बात है कि आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से यह पहल की गई है इसके लिए उन्होंने रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और कहा कि निस्संदेह है इससे ट्रैफिक नियंत्रण कर रहे कर्मचारियों को राहत मिलेगी।