जामुड़िया । जामुड़िया स्थित ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र अंतर्गत परासिया कोलियरी का मेन मैकेनिकल वेंटीलेशन (एमएमवी)बीते 8 मार्च से खराब होने के कारण आज सभी कोलियरी श्रमिक संगठनो के नेता एवं समर्थको के द्वारा परासिया कोलियरी में पहली पाली का उत्पादन करीब तीन घंटे तक रोक कर विरोध जताया। जैसे ही कोलियरी का उत्पादन बंद होते ही चानक परिसर में एरिया पर्सनल मैनेजर राजेश त्रिवेदी,परासिया कोलियरी के एजेंट आरआर कांत, मैनेजर बिष्णु कुमार बिष्णु, इंजीनियर अनूप कुमार, पर्सनल मैनेजर आरएन भट्टाचार्य, वेंटिलेशन ऑफिसर कौशिक करण और सेफ्टी ऑफिसर अनिल बहरा पहुंचे,जिसके बाद श्रमिक संगठनो के नेता एवं समर्थको ने कोलियरी अधिकारियों को घेर कर विरोध प्रदर्शन किया।बाद में कोलियरी के अधिकारियों और श्रमिक संगठनो के नेता के बीच बैठ के बाद श्रमिक नेताओ को आश्वासन दिया गया कि 16 तारीख को एमएमवी ठीक कर दिया जायेगा,इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने विरोध बंद किया।
इस दौरान मौके पर तृणमूल कांग्रेस से सम्बंधित कोयला संगठन केकेएससी के एरिया सचिव रामेश्वर भगत,परासिया कोलियरी के केकेएससी सचिव सतेंद्र सिंह के अलवा नयन गोप, भैरव अकुरिया, देबू पात्रा,अजय भुइया। सीआईटीयु के तरफ से धरमदास मंडल,जयदेव मंडल। बीएमएस के बिंदादीन लोहार। एचएमएस के अलीमुद्दीन अंसारी सहित और कई अन्य उपस्थित थे। वही कोलियरी के अधिकारीयों ने आज के विरोध पर कुछ नहीं कहां।