पेयजल की किल्लत को लेकर हिजलगोंड़ा गांव के निवासियों ने जाम कर विरोध जताया

 

जामुड़िया। जामुड़िया में पानी की भारी किल्लत ने आईसीडीएस केंद्र सहित पूरे क्षेत्र को प्रभावित किया। पेयजल की किल्लत से छात्र-छात्राएं जूझ रहे हैं।जामुड़िया विधानसभा के अंतर्गत हिजलगोंड़ा गांव के निवासियों को पेयजल की आपूर्ति नहीं होने से इलाके में पीने का पानी की भारी किल्लत है, जिसको लेकर
हिजलगोंड़ा गांव के निवासियों ने आज पुराना बाजार स्थित सड़क जाम कर विरोध जताया. मामला गरमाता देख भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में पिछले चार साल से पानी की किल्लत है. पीएचई के पानी की सप्लाई अनियमित ढंग से की जाती थी। लेकिन पिछले 15 दिनों से पानी बिल्कुल नहीं आ रहा है। नतीजतन, गांव के कई हजार निवासी अत्यधिक सार्वजनिक संकट में पड़ गए हैं। इसके अलावा, क्षेत्र में लगभग दस आईसीडीएस केंद्र हैं। इनमें 9 आईसीडीएस केंद्रों में आईसीडीएस कर्मी पानी की कमी के कारण बच्चों को खाना बनाने से लेकर पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं। इस भीषण गर्मी में पानी के अभाव में छात्र-छात्राएं बीमार हो रहे हैं।
विरोधकारियों ने शिकायत की इलाके में अजय नदी से पीएचई का पानी सप्लाई होता है लेकिन हिजालगोड़ा गांव से पहले पाथरचूड़ समेत कई गांवों के कुछ लोग मुख्य पानी की लाइन तोड़कर इस पानी से खेती कर रहे हैं,नतीजतन उनके क्षेत्र में पानी का भारी संकट उत्पन्न हो गया है। इस संबंध में हिजलगोंड़ा ग्राम पंचायत के उप प्रधान शेख फटिक ने कहा नदी में पानी कम होने से पीएचई पंप को पानी उठाने में परेशानी हो रही है। नगर निगम के जो दो पंप हैं, उनमें से एक की हालत बहुत खराब है और एक में पानी आ रहा है। इसके कारण ही यहां हिजलगोंड़ा गांव में पानी की किल्लत है जो लोग पाइप लाइन के काम में लगे हैं, वे अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर नगर निगम एवं जामुड़िया वीडियो कार्यालय को हर जगह अवगत करा दिया गया है जल्द ही समस्या का समाधान किया जायेगा। इसको लेकर जामुड़िया बीडीओ अरुणालोक घोष ने बताया कि इलाके में पेयजल की समस्या है. पानी की समस्या सामान्य होने तक पीएचई विभाग की ओर से इलाके में टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?