रानीगंज। सामाजिक संस्था वॉइसलेस की और से रानीगंज इलाके में पशुओं की देखरेख के लिए काफी कार्य किया जाता रहा है बीते लंबे समय से इस संस्था के सदस्य सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं को खाना खिलाने का काम करते हैं बीच-बीच में रानीगंज शहर के कुछ विशिष्ट नागरिक भी अपने खास दिनों में संस्था के जरिए इस कार्य में सहयोग करते हैं। इसी क्रम में रानीगंज के प्रख्यात व्यवसाय रमेश सोमानी ने अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर कल रात रानीगंज के विभिन्न इलाकों में घूम-घूम कर आवारा पशुओं को खाना खिलाया इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए वॉइसलेस संस्था के अध्यक्ष सौरभ मुखर्जी ने कहा कि उनकी संस्था बीच लंबे समय से सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को खाना खिलाने का काम करती रही है इसके साथ ही उनकी दवाई और इलाज का भी प्रबंध संस्था की तरफ से किया जाता है वहीं जिन इलाकों में आवारा पशुओं की संख्या ज्यादा है उनमें सीमेंट के टब बनाए गए हैं जिनमें पानी भर कर रखा जाता है जिससे कि इस गर्मी के मौसम में इन पशुओं को पानी की कोई किल्लत ना हो उन्होंने कहा कि उनके इस कार्य में रानीगंज थाने के अधिकारी भी पूरा सहयोग करते हैं उन्होंने कहा कि रानीगंज के विशिष्ट नागरिक भी अपने विशेष दिनों में आगे आकर उनके इस कार्य में सहयोग करते हैं जैसे कि आज रमेश सोमानी ने अपनी शादी की सालगिरह पर आवारा पशुओं को खाना खिलाने का कार्य किया वही रमेश सोमानी ने कहा कि वह इस संस्था के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं और इस संस्था के कार्यों को देखते हुए उन्होंने आज अपनी शादी की सालगिरह पर आवारा पशुओं को खाना खिलाने का मन बनाया था उनको खुशी है कि संस्था के सदस्यों के सहयोग से वह अपने इस सपने को सफल कर सके।