बराकर(संवाददाता): बराकर नदी तट स्थित पिंजरापोल सोसाइटी की और से मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी गौशाला प्रगाण मे तुला दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया सभी गौ भक्तो में तुला दान के प्रति काफी उत्साह देखा गया साथ ही काफी संख्या अनेक गौ भक्तो ने गौ माता को हरा चारा,गुड,चोकर खिला कर पुण्य प्राप्त किया इस अवसर पर पिंजरापोल सोसाइटी के सचिव अर्जुन अग्रवाल ने बताया कि तुलादान धन धान्य ऐश्वर्या से परिपूर्ण होने तथा बाधाओं एवं संकटों से मुक्ति पाने का एक मात्र साधन है जिसमे काफी संख्या मे गौ भक्तों ने संकटों से मुक्ति पाने के लिए तुला दान में भाग लिया इस अवसर पर सुभाष जालान, दिलीप केड़िया, नरेश अग्रवाल, अनिल दारुका, विकाश जीवराजका, बालमुकुंद अग्रवाल, दिलीप गुप्ता, राधे श्याम बंसल, राजेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनोज पोद्दार, अनूप अग्रवाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे