चितरंजन(संवाददाता) : सालनपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर चौकी के हिंदुस्तान के केबल्स क्षेत्र में न्यू मार्केट क्षेत्र निवासी मनहाई यादव (80) एक बृद्धा के पानी में तैरता शव मिला.
बृद्धा वक्ति की मौत से न्यू मार्केट खटाल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।मनहाई यादव का घर उस जलाशय से कुछ ही दूरी पर है जहां शव बरामद किया गया था। स्थानीय कुछ लोगो ने सुबह प्रातः भ्रमण के दौरान उसका शव जलाशय के पानी में तैरता देखा। तत्काल इसकी सूचना जैसे ही स्थानीय रूपनारायणपुर चौकी तक पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बरामद कर लिया।इन्हें आसनसोल जिला हास्पिटल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जलाशय में शौच करते समय पानी मे गिरने से ही मौत हो गया।