दुर्गापुर(संवाददाता): दुर्गापुर स्टील प्लांट के अधीन संचालित डीएसपी मेन हॉस्पिटल में कोविड के प्रभाव से 55 स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. संक्रमित में 17 डॉक्टर 11 पैथोलॉजी स्टॉफ के अलावा कई नर्स एवं स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. सभी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. अस्पताल में बड़े संख्या में चिकित्सा कर्मियों को संक्रमित होने से अस्पताल में मरीजों का चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. इसकी जानकारी दुर्गापुर स्टील प्लांट डीएसपी के जनसंपर्क विभाग अधिकारी अशराफुल हुसैन मजूमदार ने दी. श्री मजूमदार ने कहा कि बताया कि करोना के प्रभाव के कारण अस्पताल में 55 चिकित्सा कर्मचारी संक्रमित होने के बावजूद भी अस्पताल में मरीजों के लिए इमरजेंसी सेवा चालू रखने का प्रयास किया जा रहा है. चिकित्सकों के कमी को देखते हुए ओपीडी का समय सीमा में संशोधन की जाएगी वहीं मरीजों का सामान्य ऑपरेशन का तिथि बदलाव किया गया है. वही इमरजेंसी ऑपरेशन करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.