कोलकाता, 6 मई । शुभेंदु अधिकारी ने हाजरा मोड़ पर डीए आंदोलन के मंच से एक बार फिर राज्य की तृणमूल सरकार हमला बोला। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष ने अपने काफिले में हुए हादसे के बारे में भी मुंह खोला। शुभेंदु के काफिले के एक वाहन पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के चंडीपुर में एक साइकिल सवार को कुचलने का आरोप लगा था। उस घटना में आरोपित चालक आनंद कुमार पांडेय को चंडीपुर थाने की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर इस मामले का जिक्र नहीं किया, लेकिन शनिवार को शुभेंदु ने तृणमूल पर शव के साथ राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हादसा हुआ, वे शव लेकर हमारे घर पहुंच गए।
इस घटना में बंगाल की सत्ताधारी पार्टी ने शुभेंदु की गिरफ्तारी की मांग की है।
शुभेंदु ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, मैं पश्चिम बंगाल के लोगों को बता दूंगा, जहां भी कोई दुर्घटना होगी, जहां भी हत्या होगी, वे मुझे सूचित करेंगे। मैं उस शरीर के साथ कालीघाट में प्रवेश करूंगा।
कालीघाट में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का घर है। माना जा रहा है कि शुभेंदु की चेतावनी के निशाने पर मुख्यमंत्री थीं। डीए आंदोलनकारियों का समर्थन करते हुए शुभेंदु ने कहा कि महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों का हक है उन्हें मिलना ही चाहिए। सरकार रुपया लुटा रही है लेकिन जिन्हें मिलना चाहिए उन्हें नहीं दे रही। आंदोलन का समर्थन भाजपा करती है और हर मौके पर खड़े रहेंगे।